Saturday, September 12, 2009

पांच फीट की लौकियां


बदनावर जिला धर में आदिवासी कृषक मांगूजी गामड़ के कालेज के सामने स्थित कृषि भूमि में पांच फीट की लौकियां (आल) उपजी हैं। कृषक मांगू गामड़ ने हाईब्रिड बीज बाहर से बुलवाकर बोए थे। अब इन बेलों में पांच फीट लम्बाई की कई लौकियां बढ़ रही हंै। इन्हें बेचने की बजाए बीज के लिए सहेज कर रखा गया है।

4 comments:

Dipti said...

बढ़िया है ये तो...

संगीता पुरी said...

पांच फीट की लौकियां .. पर हाइब्रिड होने से शायद उनका बीज काम न आए !!

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' said...

सुन्दर....बहुत बहुत बधाई....

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

लौकी तो 5 फीट की तो जरूर हो गई हैं।
मगर स्वाद गुम हो गये हैं।